पीलीभीत, जून 6 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम वार नवादा निवासी सुखराम पुत्र गेंदनलाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उसका पुत्र पप्पू भास्कर दो जून को शाम चार बजे जूते खरीदने नवाबगंज जा रहा था। तभी गांव का ही राहुल पुत्र सेवाराम ने रास्ते में जबरन शराब पिला दी। इसकी जानकारी हुई तो वह आरोपी के ताऊ मिढई लाल से शिकायत करने लगाया। इस पर राहुल और मिढई लाल ने घर में घुसकर उसे व उसके पुत्र रवि भास्कर से गाली-गलौज व मारपीट की। इससे वह दोनों लोग घायल हो गए। जहानाबाद पुलिस ने जिला अस्पताल में दोनों का मेडिकल कराया। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...