बुलंदशहर, जून 21 -- अरनियां क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दूसरे गांव के एक परिवार के लोगों पर अपने पुत्र को विवाद के चलते करंट लगाकर मारने का आरोप लगाया है। आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद अरनियां पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने और आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। अरनियां के गांव नायफल उर्फ ऊंचागांव क्षेत्र निवासी ओमवीर पुत्र सोनपाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उसका 23वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सिंह होम डेकोरेशन का काम करता था। 18 अप्रैल 2025 को उसके पुत्र को अरनियां क्षेत्र के गांव बड़ागांव का एक व्यक्ति अपने घर में शादी होने की बात कहकर ले गया। उसके पुत्र ने आरोपी के घर की सजावट कर दी। सजावट के रुपयों को लेकर विवाद होने पर आरोपी द्वारा उसके पुत्र की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। इस...