बगहा, मई 31 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम चार बजे के मारपीट कर रहे पुत्र को बचाने आये पिता पर आरोपी युवक ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। हालांकि पिता बाल-बाल बच गये। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घटना की छानबीन की जा रही है। मामले में आवेदन मिला है। आवेदक ने बताया है कि मेरी भतीजी थाना क्षेत्र के एक कोचिंग में पढ़ती है। शुक्रवार शाम चार बजे तमकुह निवासी डॉ. डीपी यादव का पुत्र विशाल यादव उर्फ सुंदरम यादव ने उसे कोचिंग से लौटते समय रोक लिया। उसपर बात करने का दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो। मुझसे बात करो। इसपर मेरी भतीजी ने उसे डांटा और किसी तरह वहां से घ्र लौट आई। इससे नाराज विशाल बा...