गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र में करीब नौ माह से भर्ती पुत्र को बाहर निकालने के लिए मां ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है। आरोप है कि केंद्र संचालक ने पुत्र को लेने पहुंची मां को उसके पति की सहमति के बाद सौंपने की बात कही है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर पति पर पुत्र को जबरन नशा मुक्ति केंद्र में रखने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली खजूरी निवासी रेशमा पत्नी नासिर हुसैन का पुत्र साहिल दो वर्ष से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है। महिला ने बताया कि पति ने पुत्र को बिना उनकी मर्जी के भर्ती कराया हुआ है। पति से बेटे का पता पूछने पर वह उन्हें तलाक देने की धमकी देकर चुप करा देता था। करीब छह दिन पहले उन्हें पति के फोन से नशा मुक्ति केंद्र वालों का नंबर मिला। उस नंबर पर ...