रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। नामकुम के रहने वाले प्रेम प्रकाश मिंज को पुत्र के आपराधिक घटना में शामिल होने का झांसा देकर उनसे दो लाख रुपए की ठगी कर ली गई। प्रेम प्रकाश ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रेम प्रकाश मिंज ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र हरियाणा के गुड़गांव में वेस्टन डिजिटल नामक कंपनी में काम करता है। इसी क्रम में उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि उनका पुत्र गलत संगत में पड़ गया है। उस पर ड्रग्स की तस्करी व दुष्कर्म के आरोप में तीन महीने से मामला चल रहा है। वह अपने पुत्र को बचाना चाहते हैं तो राशि देनी होगी। अगर वह पैसे नहीं देते हैं, तो उनके पुत्र को 25 साल की सजा होगी। इसके बाद बुजुर्ग से आरोपी ने एक लाख रुपए ऑनलाइन लिया। फिर मेडिकल टेस्ट और मीडिया को मैनेज के एवज में एक लाख फिर मांगा। र...