खगडि़या, जून 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता सहरसा जिला के पतरघट थाना के जम्हरा गांव निवासी अमित पटेल ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को तकिया से गला दबा कर जान मारने की असफल कोशिश करने की शिकायत की है। घटना कैंजरी पंचायत के रहीमपुर बासा में राजेश सिंह के यहां की बताई जा रही है। आवेदन के मुताबिक उसका पुत्र निमंत्रण मिलने पर उक्त गांव में अपने फूफा राजेश सिंह के यहां आयोजित मुंडन संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आया हुआ था, जहां राजेश सिंह के पत्नी ने अपने अन्य दो महिला रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की असफल कोशिश की। आवेदक के मुताबिक उसकी बहन का विवाह राजेश सिंह से हुई थी। वर्ष 2020 में उसके बहन की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दी गई थी, तबसे उसका तीनों भगीनी मामा के साथ रह रही थी। मुंडन संस्क...