संभल, जुलाई 12 -- थाना क्षेत्र के गांव खजुरा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ युवकों पर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, गांव खजुरा निवासी यासीन पुत्र फरियाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र दानिश खिजरपुर की एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता है। आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने दानिश को फोन कर फैक्ट्री से बाहर बुलाया, उनके साथ दो और अज्ञात युवक भी मौजूद थे। जैसे ही दानिश फैक्ट्री से बाहर आया, चारों युवकों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में दानिश ने शोर मचाया, जिसके बाद वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई। भीड़ देखकर हमलावर मौके से ...