पिथौरागढ़, नवम्बर 13 -- पिथौरागढ़। नगर में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए शुरू की गई पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की पहल से दंपति हेमलता और पंकज महर जुड़े। गुरुवार को पाठक ने बताया कि दंपति को बीते दिनों एक पुत्र की प्राप्ति हुई। नामकरण के दौरान दंपति ने एक पौधा रोपा और उसकी देखरेख का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानाचार्य पाठक ने कहा कि हमें अपनी खुशियों में पौधों को भी शामिल करना चाहिए। पौधों के संरक्षण से ही पर्यावरण संतुलित होगा। यहां भैरवी देवी, राम सिंह महर, संदीप महर, सुषमा महर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...