धनबाद, जून 18 -- सिजुआ। छोटानगरी पंचायत के गंडुवा में पुत्र भागीरथ रवानी (60) की मौत के बाद दशकर्म के दिन पिता महादेव रवानी (83) की भी मौत हो गयी। बताया जाता है कि पुत्र की मौत का सदमा पिता ने बर्दाश्त नहीं कर पाया और उनकी भी मौत हो गयी। इस घटना से बस्ती के ग्रामीणों सहित रिश्तेदारों में शोक व्याप्त हो गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल से सेवानिवृतकर्मी महादेव रवानी के पुत्र भागीरथ रवानी की तबियत कुछ दिन पूर्व खराब हो गयी थी। जिसका इलाज भी एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। सोमवार को उसके पुत्र भागीरथ का दशकर्म था। ग्रामीण के अलावा कई रिश्तेदार उसके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे। घाट में सिर का मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक उसके पिता महादेव रवानी की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें ...