हमीरपुर, नवम्बर 14 -- भरुआ सुमेरपुर। अपने छोटे पुत्र के घर जा रही बुजुर्ग महिला कस्बे के बस स्टैंड के समीप टप्पेबाजी का शिकार हो गई। टप्पेबाज बुजुर्ग का ब्रेनवॉश करके कान एवं गले के सोने के जेवरात लेकर भाग निकले। पुत्र की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अर्से बाद कस्बे में बुधवार को फिर टप्पेबाजी की घटना हुई। गुरगुज थोक निवासी राजेश सोनी ने बताया कि उसकी मां कुसमा देवी उसके घर से दोपहर बाद छोटे भाई राकेश सोनी के घर वार्ड नंबर 16 विवेकानंद नगर शिवानी पैलेस के पीछे जा रही थी। बस स्टैंड के समीप बाइक सवार तीन टप्पेबाज आए और मां का ब्रेनवॉश करके कान एवं गले में पहने सोने के जेवरात लेकर रफू-चक्कर हो गए। टप्पेबाजों के जाने के बाद वृद्धा को ठगी का एहसास हुआ। उसने घटना से पुत्रों को अवगत कराया। पुत्र राजेश सोनी ने घटना की सूचना पुलिस ...