मेरठ, नवम्बर 22 -- पूर्व प्रेमी को फंसाने के लिए अपने पुत्र के अपहरण का ड्रामा रचाने वाली महिला व एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बच्चे को रात में ही गाजियाबाद से बरामद कर लिया था। साथ ही इस झूठे अपहरण के ड्रामे का पर्दाफाश कर दिया था। शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला व एक अन्य को जेल भेज दिया। बता दें, कि दबथुवा गांव से गुरुवार सुबह 10 वर्षीय लक्ष्य संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया था। उसकी मां सोनिया ने अपने पूर्व प्रेमी मोहित सहित चार लोगों के खिलाफ उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। अधिकारियों ने तीन टीमें गठित कर जांच में लगाई थी। प्रथम जांच में लक्ष्य की मां सोनिया संदेह के घेरे में आई। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो देर रात लक्ष्...