बांदा, अक्टूबर 29 -- बांदा। संवाददाता युवक के साथ कमाने गए साथियों ने परदेस में मिलकर उसकी हत्या कर दी। वहां पर पुलिस से मिलीभगत कर मामले को रफादफा कर दिया गया। पीड़ित पिता के अनुसार पीएम रिपोर्ट में चोट सहित शॉक लगाने की रिपोर्ट सामने आई है। पिता ने जांच करवाकर न्याय की गुहार लगाई है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नौहाई गांव निवासी दरबारीलाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पत्र भेजा है। बताया कि 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुछ महीने पहले सूरत कमाने गया था। वहां दमन में एक किराए का कमरा लेकर अपने दोस्त राजेश पुत्र बृजलाल, अर्जुन के साथ रहता था। तीनों लोग एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। बिहार के एक अज्ञात मोबाइल नंबर से दोपहर के समय पुत्र नीरज से आखिरी बात भी हुई। उसने घर आने की बात भी फोन पर कही। इसी दिन शाम को पुलिस...