मधुबनी, सितम्बर 19 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। अपने पुत्र की हत्या की खबर से दुखी पिता की भी मौत गुरुवार को हो गयी। चहुटा गांव के मो. नूर हसन (65 वर्ष) की इलाज के दौरान दरभंगा में हो गयी। परिजनों ने बताया कि उनके 25 वर्ष पुत्र मो रहमत उर्फ भोला की हत्या 5 सितम्बर को छुरा मार कर दी गयी थी। स्थानीय लोगों ने उसके पिता के बीमार होने के कारण पुत्र की हत्या की खबर छुपा ली थी। लेकिन जैसे ही उसके पुत्र की हत्या होने की खबर पिता नूर हसन को मिली,उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी। उसे तत्काल इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...