पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। इकलौते पुत्र की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 15 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान पिता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। धमदाहा थाना क्षेत्र के सिमरा टोला गांव के 25 वर्षीय राजकुमार टुड्डू की लाश बीते 28 सितंबर को बरदेला से सिमालदा जाने वाली सड़क किनारे गड्ढा में पटवा के नीचे से बरामद किया गया था। इसको लेकर मृतक के पिता विश्वनाथ टुड्डू ने धमदाहा थाना क्षेत्र के मनोज हेम्ब्रम, मीना देवी, शिवलाल हेम्ब्रम, चंद किशोर हेम्ब्रम, जितेन्द्र टुड्डू, राजू ठाकुर, विजय साह एवं बबलू भगत सहित आठ लोगों पर जमीन हड़पने के नियत से हत्या करने को लेकर कांड संख्या 284/ 25 दर्ज कराया था। 15 दिन बाद भी पुलिस ने एक भी आरोपी को अब तक गिर...