मैनपुरी, अगस्त 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम चिटोआ में छत से फेंककर 3 वर्षीय पुत्र की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सिर की हड्डी टूटने से मासूम की मौत होने की बात सामने आई है। शनिवार को देवगंज जाने वाले कच्चे मार्ग से उसकी गिरफ्तारी की गई। थाने लाकर पूछताछ की गई और मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम चिटोआ में 14 अगस्त को पत्नी से विवाद होने के बाद युवक ने अपने 3 वर्षीय पुत्र को छत से नीचे सीसी मार्ग पर फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी जमुना देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति राजबहादुर पुत्र बेचेलाल ने उसके 3 वर्ष के बेटे की छत से फेंक कर हत्या कर दी है। इस तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजन...