पलामू, अक्टूबर 6 -- मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में पुत्र की हत्या के आरोपी पिता अमित कुमार ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पांकी थाना की पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में खून लगा टांगी, टीशर्ट आदि भी बरामद कर लिया है। 4 अक्तूबर की रात में आरोपी ने गुस्से में आकर अपने 18 वर्षीय बेटे सूरज कुमार का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। मृतक के दादा सुर्दशन ठाकुर के फर्दबयान पर पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया और लेस्लीगंज के एसडीपीओ मनोज झा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि छापामारी करने के लिए गठित टीम ने आरोपी को रतनपुर गांव के टोला ऐनवा-मैनवा के करमाई घाटी के पास जंगल से गिरफ्तार की है। पूछताछ में आरोपी अमित ठाकुर ने अपराध...