सासाराम, मई 6 -- नोखा, एक संवाददाता। आरा-सासाराम मुख्य मार्ग सत्तरविगहवा मोड़ के समीप ऑटो से गिरकर एक व्यक्ति की मौत सोमवार देर रात इलाज के दौरान वाराणसी में हो गई। मृतक तराढ़ गांव निवासी रामप्रवेश राम बताया जाता है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत तराढ़ गांव निवासी राम प्रवेश राम ( 50 वर्ष) बेटे की शादी का निमंत्रण देने सासाराम की तरफ अपने रिस्तेदारी में जा रहे थे। गांव के बस स्टैंड पर जैसे ही पहुंचे एक ऑटो नोखा की तरफ़ से आ गई। ऑटो पर सवार होकर निकले ही थे कि खचाखच भरा ऑटो सत्तरविगहवा मोड़ के निकट ऑटो से गिर पड़े। आस पास के लोगों ने किसी तरह परिजन को सूचित किया। आनन-फ़ानन में परिजन सासाराम अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उनकी मौत ...