बलिया, अगस्त 12 -- बलिया। जिले में मंगलवार को पुत्र की लम्बी उम्र के लिए महिलाओं निर्जला व्रत रखा। शाम को गंगा सहित अन्य नदियों में स्नान के बाद पास के मंदिरों में पूजन-अर्चन किया और पुरोहित से कथा सुनी। देर शाम 8.37 पर चंद्रोदय होने पर अर्घ्य अर्पित किया तथा फलाहार कर व्रत तोड़ा। दूसरी ओर कुंवारी कन्याओं ने पूरे दिन बहुला का व्रत रखा, शाम को कथा सुनने के बाद सांवा के सत्तू का पारण कर व्रत को पूर्ण किया। मान्यता है कि भादो महीने के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को गणेश चौथ का व्रत रखने का विधान है। इस व्रत को रखने से पुत्र की लम्बी आयु होने के साथ ही आरोग्यता की प्राप्ति और जीवन में सुख समृद्धि भगवान गणेश की कृपा से मिलती है। व्रती महिलाओं ने शाम को अपने घरों में काठ आसन पर गाय के गोबर से श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की आकृति बनाई। कुछ महिलाएं चांद...