बलिया, सितम्बर 13 -- बलिया, संवाददाता। पुत्र के लम्बी उम्र और सुख समृद्धि के लिए माताएं 14 सितम्बर यानि कल रविवार को जिउतिया का निर्जला व्रत रखेंगी। इसके पूर्व शनिवार को माताएं नहाय खाय में पावकवान के साथ ही तेनी के चावल, सतपुतिया की सब्जी और नौनी के साग का पारण कर व्रत के लिए तैयार होंगी। त्योहार को लेकर शुक्रवार को बाजारों में जिउतिया गुत्थवाने तथा पूजन सामग्री और सौंदर्य प्रसाधन के सामानों तथा फल आदि की खरीदारी के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ गई। शहर के चौक बाजार में जुटी भीड़ से दुकानदार गदगद दिखे। इस व्रत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फेफना क्षेत्र के इंदरपुर थम्हनपुरा निवासी आचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि सनातनी संस्कृति में (जिउतिया) व्रत का विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है। माताएं इस व्रत का संकल्प अपनी संतान की सुरक्षा...