लखीसराय, सितम्बर 15 -- चानन, निज संवाददाता। पुत्र की लंबी उम्र को लेकर माताओं ने रविवार को निर्जला उपवास रखकर जितिया पर्व किया। यह व्रत माता अपने पुत्रों की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सलामती के लिए करती है। पंडितों के मुताबिक यह व्रत प्राचीन काल से संतान रक्षा हेतु किया जाता है। माताओं ने जीमूतवाहन की पूजा कर, अपने और बच्चों के दीर्घायु की कामना की। यह व्रत मातृशक्ति और मातृत्व के त्याग का प्रतीक माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...