गाजीपुर, सितम्बर 11 -- हिन्दुस्तान संवाद खानपुर। अश्वनी मास के कृष्ण पक्ष 14 सितंबर रविवार को जिउतिया (जीवित्पुत्रिका) का त्योहार मनाया जाएगा। माताएं बेटे की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए इस दिन व्रत रखेंगी। 24 घंटे तक माताएं अन्न, जल ग्रहण किए बिना व्रत रखती हैं। शाम को जिउतिया का पूजन करने के बाद अगले दिन सुबह 6:28 बजे के बाद व्रत का पारण किया जाएगा। करमपुर निवासी आचार्य शुभम पाण्डेय ने बताया कि जिउतिया व्रत के प्रभाव से संतान को सुख व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। व्रत रखने से एक दिन पहले माताएं तरोई की सब्जी का सेवन करती हैं।निर्जला व्रत रखती हैं। धूप, दीप, अक्षत व रोली और विभिन्न प्रकार के फलों से जिउतिया की पूजा की जाती है। माताएं जीवित्पुत्रिका की कथा सुनती हैं। अगले दिन भगवान की पूजा कर जिउतिया धारण करती हैं। बताया कि व्रत का पारण ...