पीलीभीत, अगस्त 14 -- पूरनपुर। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बांसबोझी में एक महिला ने अपने पुत्र के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से शिकायत की है। रम्पा देवी पत्नी दंगली ने पत्र में कहा कि उसका पुत्र सतीश 21 मई 2025 को अचानक लापता हो गया। आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। महिला का कहना है कि उन्हें अपने पुत्र की हत्या की आशंका है। घटना के बाद से परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आरोप लगाया कि स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने इसमं अपने पुत्र को सुरक्षित बरामद करने और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...