बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- पुत्रों की सलामती के लिए माताओं ने किया जिउतिया पर्व फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा में सोमवार की सुबह पारण के दौरान पूजा अर्चना करती व्रती । चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड में श्रद्धा के साथ पुत्र की लम्बी आयु के लिए माताओं ने जिउतिया व्रत किया। चौबीस घंटे के निर्जला उपवास के साथ सोमवार की अहले सुबह व्रतियों ने पारण किया। ईश्वर से पुत्रों की सलामती के लिए कामना की। पर्व की समाप्ति के बाद घरों में कई प्रकार के व्यंजन बनाये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...