शामली, अक्टूबर 14 -- कांधला। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कस्बे में अहोई अष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विवाहित महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए सुबह से ही व्रत का संकल्प लिया और माता अहोई की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। यह पर्व उत्तर भारत में विशेष रूप से लोकप्रिय है, जहां माताएं निर्जला व्रत रखकर संध्या समय तारों का दर्शन कर व्रत उद्घाटन करती हैं। सोमवार की सुबह होते ही कस्बे के बाजारों में भारी चहल-पहल नजर आई। महिलाओं ने अहोई अष्टमी के अवसर पर जमकर खरीदारी की। रंग-बिरंगे परिधानों, पूजा सामग्री और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे नगर में उत्साह का माहौल छा गया, जबकि शाम को पूजा स्थलों पर भजन-कीर्तन और आरती की ध्वनियां गूंज उठीं। इस पर्व पर कस्बा एलम के सुभाष नगर निव...