मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- कुरावली। पुत्र की चाह रखने वाले घर में तीन वर्ष बाद पुत्री ने जन्म लिया। जिससे नाराज होकर ससुरालीजनों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आए दिन मारपीट करने लगे। मारपीट से तंग आकर विवाहिता मायके पहुंची और ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला सुजरई निवासी रेशमा पुत्री सफी मुहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व शान मुहम्मद पुत्र गफूर खां निवासी ग्राम डालूपुर, बरनाहल के साथ हुई थी। शादी के तीन वर्ष बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया। पुत्र की चाह होने के कारण ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करने लगे। रेशमा ने आरोप लगाया कि पति शान मुहम्मद, ससुर गफूर खां, सास नूरवानो, देवर संजय खां, ननद सकीना आए दिन उसे मारते पीटते थे व जान से मारने की धमकी देते थे। देवर शराब पीने का आद...