फिरोजाबाद, अगस्त 11 -- थाना फरिहा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में एक पिता को बेटी की ससुराल से लौटते समय दबंगों ने गोली मार कर घायल कर दिया। परिजनों से उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। गांव हिम्मतपुर निवासी 45 वर्षीय उर्वेश पुत्र नेपाल सिंह अपनी बेटी को अवागढ़ उसकी ससुराल छोड़कर साइकिल से घर लौट रहा था। वह गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी उस पर गोली चला दी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पता चलते ही परिजन वहां पहुंच गए। वह लोग उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर आए। घायल उर्वेश के छोटे पुत्र गौरव ने गांव के ही युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...