पीलीभीत, जुलाई 4 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने एसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री को 21 जून को शाम छह बजे गांव का तरूण कुमार पुत्र निरंजन देव बहलाफुसलाकर ले गया है। तरूण ने उसकी पुत्री को अपने रिश्तेदार सूरज कुमार निवासी ग्राम पंसौली के हाथों बेच दिया है। जानकारी होने पर उसने आरोपियों से अपनी पुत्री को वापस करने की मांग की। जिस पर आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत जहानाबाद पुलिस से की गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। एसपी के आदेश पर जहानाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...