किशनगंज, दिसम्बर 19 -- बहादुरगंज,निज संवाददाता। बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक पिता द्वारा अपनी जीवित पुत्री को मृत बताकर बीमा कंपनी से फर्जीवाड़ा कर मृत्यु दावा छह लाख रुपए की राशि प्राप्त करने का सनसनीखेज मामला घटित हुआ है। बीमा कंपनी के अधिकारी गौरव आनंद की थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस अनुसंधान में मामला सत्य और संदग्धि पाये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दहगांव निवासी दयाशंकर सिंह ने अपनी पुत्री अर्पिता कुमारी के नाम पर आईसीआईसी प्रुडिंसयल इंश्योरेंस कंपनी में बीमा करवाकर खुद नॉमिनी बना था और तीन माह बाद अपने जीवित पुत्री को मृत घोषित कर फर्जी तरीके से बीमा की राशि का भुगतान प्राप्त करने में सफल रहा था विगत जनवरी 2025 में बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज...