शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- बंडा। एक व्यक्ति ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 4:30 बजे गहलुईया निवासी आकाश उसकी पुत्री को बहका कर ले गया, जिसमें आकाश के पिता तिलकराम और मां रामबेटी की भी भूमिका रही। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी आकाश और युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय के अनुसार आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...