मैनपुरी, दिसम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से 17 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिया गया। पिता ने इसकी शिकायत की तो आरोपी के पिता ने पीड़ित का गला घोंटकर मारने की कोशिश की। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ दलित उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की एक मोहल्ले के निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 23 दिसंबर को उसकी 17 वर्षीय पुत्री को महमूदनगर निवासी फैजल पुत्र गुड्डू ने अगवा कर लिया। उसकी पुत्री से चार लाख रुपये के आभूषण भी घर से मंगा लिए। इसकी शिकायत उसने फैजल के पिता से की तो उसने पुत्री और गहने जल्द वापस करने की बात कही। लेकिन उसकी पुत्री को वापस नहीं किया गया। जब उसने गुड्डू से कहा तो गुड्डू ने उसका गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की और जातिसूचक गालि...