मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुराने रोड पर शुक्रवार को वार्ड सदस्य ने आत्मदाह का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने पर ले गई। मामले को लेकर वार्ड सदस्य की पत्नी ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें प्रेम नायक, दीपक कुमार, धीरज कुमार, नीरज कुमार एवं विनय नायक को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त को उसकी 13 साल की पुत्री के साथ अश्लील हरकत की गई। आरोपितों ने 14 अगस्त को अनजान नंबर से वीडियो कॉल कर पुत्री का अश्लील वीडियो दिखाया। देर रात घर पर चढ़कर पुत्री का हाथ खींचने लगे। बेटी के चिल्लाने पर जगे तो सभी भाग गए। 15 अगस्त को फिर वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत की। दो माह पूर्व 17 जून को आरोपितों ने मेरे साथ छेड़खानी की थी। विरोध करने पर आरोपितों ने पति का सिर फोड़ दि...