भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी की रहने वाली पुतुल देवी ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के जवारीपुर स्थित ससुराल से लापता होने को लेकर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी पुत्री 7 अक्टूबर की शाम 4 बजे से लापता है। सभी परिजनों के यहां ढ़ूढ़ंने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है। ससुराल में किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। तिलकामांझी थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...