बरेली, नवम्बर 27 -- शीशगढ़, संवाददाता । गांव पदमी निवासी किसान पूरन लाल का सामूहिक विवाह योजना में बेटी की शादी का आवेदन रद्द होने के बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिवार का आरोप है आवेदन खारिज होने की सूचना से पूरन लाल को सदमा लगा। पदमी निवासी पूरन लाल ने बेटी छत्रवती की शादी को सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। उनके भतीजे वीरेंद्र कुमार ने बताया सेक्रेटरी ने यह कहकर आवेदन रद्द कर दिया था कि छत्रवति की शादी 25 नवंबर को तय है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की शादी अब तक नहीं हुई है। इस मामले में जांच अधिकारी इमरान अहमद ने बताया उन्हें गांव में की जांच में पता चला लड़की की शादी 25 नवंबर को होनी है। उन्होंने वर पक्ष से भी बात की। वर पक्ष ने 25 नवंबर को बारात ले जाने की पुष्टि की थी। जांच में मिले तथ्य उन्होंने जांच रि...