बिहारशरीफ, मार्च 4 -- पुत्री के प्रेम विवाह का विरोध पर मां के साथ मारपीट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी थाना क्षेत्र के बिषहैया गांव में पुत्री के प्रेम विवाह का विरोध करना मां के लिए महंगा साबित हुआ। प्रेमी के परिजनों ने ज्योति देवी को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला ने बताया कि वह गगौर गांव की रहने वाली है। दो दिन पहले पुत्री ने बिषहैया गांव के युवक से प्रेम विवाह कर लिया है और उसी के घर में रहने लगी गयी है। पुत्री की खोज करने जब वह युवक के घर गयी तो युवक के परिजनों मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...