हरदोई, जून 1 -- अतरौली, संवाददाता। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम छतिहा से संडीला के सोलिहामऊ गांव में अपनी पुत्री के घर वृद्धा मां की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर अतरौली पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छतिहा गांव निवासी सतीश ने बताया कि बीते मंगलवार को मां मुन्नी देवी उम्र 75 वर्ष सण्डीला थाना के सोलिहामऊ निवासी बहन नीलू के यहां गयी थी। शुक्रवार की रात बहनोई रामचंद्र ने बताया कि मां की मौत हो गई है। शुक्रवार की भोर ही शव लेकर अपने छतिहा घर पर आया तो देखा कि सिर के पीछे और पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने बताया पुत्र की सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है, अग्रिम कार्रवाई पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...