भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज बड़ी बास निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री के घर से गायब होने को लेकर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनकी पुत्री गुरुवार की दोपहर बाद 03:30 बजे यह कहकर घर से निकली की बड़े पापा के यहां से मिलकर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक लौट कर नहीं आई है। रिश्तेदारों के यहां ढूंढ़ने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। कोतवाली थाना की पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...