भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मायागंज अस्पताल परिसर से एक लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। तुलसीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति पत्नी का इलाज कराने मायागंज अस्पताल आया था। उनके साथ पुत्री भी आई थी। लेकिन इसी बीच पुत्री ने किसी काम को लेकर बाहर से आने की बात कहकर निकली और दोबारा वापस नहीं आई। पीड़ित ने इस मामले को लेकर बरारी थाना में कुछ लोगों के खिलाफ संदेह के आधार पुत्री के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस की टीम जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...