मैनपुरी, दिसम्बर 15 -- पुत्री की ससुराल आए दंपति पर दामाद और परिवार के अन्य लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान दामाद ने ससुर का हाथ तोड़ दिया तथा सास के सिर में डंडा मार दिया। जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को रक्षपाल पुत्र मुंशीलाल निवासी मोहम्मदपुर थाना जसवंतनगर इटवा ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह नौ दिसंबर को मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम भारापुर स्थित अपनी पुत्री की ससुराल आया था। जहां वह अपनी पत्नी सुमन के साथ खाना खा रहा था। तभी दामाद तथा उसके परिवार के अन्य लोगों ने लाठी दांडी लेकर उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे उसका एक हाथ टूट गया तथा उसकी पत्नी का सिर फट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ...