संभल, जून 6 -- थाना क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी पुत्री की शादी में कुछ लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने और विवाह न होने देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। धनारी स्टेशन क्षेत्र निवासी प्रेमसिंह पुत्र यादराम ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने अनूपशहर गया था। इसी दौरान कुछ लोग उसके घर पहुंचे और परिजनों को धमकाते हुए कहा कि यह शादी नहीं होने देंगे, देखते हैं कौन करता है। प्रेम सिंह ने बताया कि जब वह सामान लेकर घर वापस आया, तो परिजनों ने उसे पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित का कहना है कि आज उसकी पुत्री की बारात आने वाली है और उसे आशंका है कि उक्त लोग शादी में विघ्न डाल सकते हैं। प्रेम सिंह ने थाना पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों के ख...