कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज । पुत्री का विवाह करने से इनकार करने पर पारिवारिक जनों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के गांव कुसुमखोर निवासी नाजरीन पत्नी मजरूद्दीन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 6 नवंबर की शाम वह अपने घर पर बैठी थी। तभी परिवार के ही मजरूद्दीन पुत्र मुस्ताक अपने भाई आफताब अजरूल एवं भतीजे साहिबे आलम के साथ वह पहुंच गया और नाजरीन की पुत्री नौशीन के रिश्ते की बात करने लगा। नाजरीन ने पुत्री का विवाह करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर इन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर नाजरीन की पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...