बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मुरसाना के वृद्ध ने पुत्रवधू व मायके वालों के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली। देहात पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू समेत चार के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मुरसाना निवासी कपिल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनके पिता बलराम सिंह गांव में ही रहकर खेती बाड़ी करते थे। शनिवार सुबह वे ट्यूबवेल पर गए थे। कुछ देर बाद एक ग्रामीण ने सूचना दी कि उनके पिता खेत पर अचेतावस्था में पड़े हैं। सूचना पर पीड़ित व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। उनके शव के पास ही सल्फास की डिब्बी पड़ी थी। आरोप है कि वादी के भाई कृष्ण कुमार की पत्नी सोनम आए दिन उनके पिता से लड़ाई झगड़ा करती थी। साथ ही सोनम के मायके वाले भी पिता बलराम को धमकाते थे। उत्पीड़न से तंग आ...