शामली, अप्रैल 9 -- थाना आदर्श मंडी के कस्बा बनत निवासी कुसुम ने अदालत के माध्यम से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि कि उसकी पुत्रवधू ने घरेलू हिंसा का मुकदमा अदालत में दायर कर रखा है। 11 दिसंबर 2024 की सुबह 11 बजे वह अपने पति राजेंद्र और भाई सुरेंद्र के साथ कैराना अदालत में तारीख पर आई थी। इस दौरान कचहरी में उसकी पुत्रवधू रूबी व उसके पिता रामबीर तथा माता निर्मला निवासी कसेरवाकलां ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। कचहरी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचाई। आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...