बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच। नवाबगंज थाने के भगतापुर के नौव्वा गांव निवासी छब्बू खां पुत्र मुस्काक खां के बेटे की शादी जमादार गांव के हासिल खां की बेटी कुदखुन के साथ हुई थी। छब्बू जमादार गांव पुत्र वधू लेने आए थे। अनबन के चलते पुत्रवधू मायके में रह रही थी। वहां पंचायत हुई तो कहासुनी होने पर छब्बू पर रिजवान, असलम आदि ने हमलाकर मारपीट की। घायल छब्बू को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा। छब्बू की तहरीर पर तीन को नामजद कर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...