हाथरस, जून 4 -- पुत्रवधू पर मारपीट व हंगामे का आरोप, मुकदमा दर्ज - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी का मामला - सास की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हाथरस। शहर की एक कॉलोनी निवासी वृद्धा द्वारा अपनी पुत्रवधू पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी वृद्धा ने अपनी पुत्रवधू सहित उसके मायके के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही पुत्रवधू से विवाद चल रहा है। पुत्र व पुत्रवधू शादी के बाद से ही दूसरे शहर में रहते थे। पुत्रवधू द्वारा शादी के करीब एक वर्ष बाद मुकदमा कोर्ट में डाल रखा है, जो अभी भी चल रहा है। आरोप है कि वह कुछ असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर बेटे व परिवार की...