बदायूं, नवम्बर 9 -- क्षेत्र के गांव छौलायन में पारिवारिक विवाद के चलते ससुर और पुत्रवधू के बीच कहासुनी हो गई। बाद में दोनों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में ससुर गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। गांव छौलायन निवासी भोपाल सिंह पुत्र ताराचंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्रवधू करीब चार साल बाद घर लौटी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि गुस्से में पुत्रवधू ने लोहे की सरिया से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। घायल भोपाल सिंह ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...