बदायूं, अप्रैल 19 -- गांव भगवतीपुर की मढैया के रहने वाले नन्हे लाल कश्यप की ओर से पुत्रवधू को बंधक बनाए जाने के आरोप में थाना बिनावर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने संजीव व पूजा निवासी गांव बेहटी थाना बिनावर के के खिलाफ पुत्रवधू को गुमराह कर जेवर और नगदी हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा लवकुश पत्नी लक्ष्मी उर्फ निर्मला व बच्चों के साथ पंजाब के भट्टे पर मजदूरी कर रहा था। 26 फरवरी को उसकी पुत्रवधू सात तोले सोना, 250 ग्राम चांदी और 15 हजार रुपये लेकर भट्ठे से लापता हो गई। तलाश के बाद जब वह अपने मायके बेहटी नहीं मिली तो परिजनों ने संजीव व पूजा से पूछताछ की। आरोप है कि दोनों ने झगड़ा कर कहा कि अब निर्मला उनके बेटे के साथ नहीं रहेगी। पीड़ित ने ...