बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- ग्राम खुशहालपुर निवासी देवेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र भीम सैन ने अपनी पुत्रवधू के मायके वालो पर उसके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की घटना की जांच शुरू कर दी है। दर्ज कराई रिपोर्ट में देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि उसके बेटे गौरव की पत्नी वन्दना उर्फ दिया करीब 6 माह पूर्व अपने मायके चली गई थी तथा वहाँ जाकर दहेज आदि के मुकदमे दर्ज करा दिये थे जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि उसके बेटे की पत्नी वन्दना उर्फ दिया व उसकी मां लक्ष्मी, पिता धीरज पुत्र रामसरन निवासी ग्राम गिरधरपुर तुमरैल जनपद हापुड़ तथा उसका जीजा शुभम व छवि पत्नी शुभम उनके घर आ गये। वन्दना व उसकी मम्मी घर के अन्दर घुसी और कमरे में रखे डेढ़ लाख रूपये एवं आभूषण निकाल लिए। जब उसके पु...