सीवान, जुलाई 17 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी कन्हैया महतो के आवेदन पर मंगलवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें उसने अपने पुत्रवधू अनीता देवी पर गहना चोरी करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन उसने कहा है कि उसकी पुत्रवधू अपने मायके से किसी लड़के को बुलाकर पांच जुलाई की सुबह करीब चार बजे घर से गहना व अन्य समानों की चोरी कर अपने साथ लेकर चली गई है। इसको लेकर पहले काफी खोजबीन की गई व उसके पिता जीबी नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी विशुन प्रसाद से बातचीत की गई तो उन्होंने उसे खोजने की बात कही थी। लेकिन दूसरी बार जब उसके पिता से हुई तो उसने बात से मुकरते हुए कहा कि बेटी तुम्हारे घर नहीं जाएगी। इस मामले में एफआईआर दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...