फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ की टीम ने रोशन नगर, पल्ला इलाके में पुत्रवधू की हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाने के मामले में आरोपी ननद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सास-ससुर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं । आरोपी ननद पर शव को दफनाने के दौरान निगरानी करने का आरोप है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 20 जून को रोशन नगर निवासी तन्नु के शव को घर के सामने गली में एक गड्ढे को खुदवाकर बरामद किया गया। इस मामले में हत्या के आरोप में ससुर भूप सिंह और साजिश के आरोप में सास सोनिया को गिरफ्तार किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि अपराध शाखा, डीएलएफ की टीम ने ननद काजल की भूमिका की भी जांच की। जांच में पता चला कि घटना के दिन आरोपी ननद ने शव को गड्ढे में दफनाने में अपने पिता भूप सिंह और भाई अरुण की सहायता...