मुजफ्फरपुर, मई 24 -- पानापुर। बाड़ा भारती निवासी लालू सहनी की पत्नी गिरिजा देवी की संदिग्ध मौत मामले में राजनंदन सहनी उर्फ रावण व उसकी पत्नी रजमतिया देवी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजनंदन सहनी उर्फ रावण व उसकी पत्नी व पुत्र लालू सहनी पर पुत्रवधू की हत्या का आरोप है। मामले को लेकर पूर्वी चंपारण के पिपरा निवासी पप्पू सहनी ने बहन गिरिजा देवी की दहेज को लेकर हत्या का केस दर्ज कराया है। शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालत में गिरिजा की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित पति लालू सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...